दीपावली से पूर्व संस्था मानस ने सेवा बस्ती में बांटी खुशियां

- जरूरतमंद बच्चों के बीच पटाखे, मिठाई और कपड़ों का वितरण कर मनाया दीपोत्सव का उल्लास




भारत सागर न्यूज/देवास। दीपावली महापर्व के आगमन पर जहां पूरा शहर रोशनी और उत्साह से जगमगा रहा है, वहीं सामाजिक संस्था मानस ने इस पर्व को प्रतिवर्षानुसार इस बार भी विशेष और प्रेरणादायी तरीके से मनाया। 




संस्था ने मीठा तालाब के पास स्थित सेवा बस्ती में जाकर जरूरतमंद बच्चों और परिवारों के बीच खुशियां बांटीं। संस्था अध्यक्ष हेमंत शर्मा और सचिव राजेश पटेल ने बताया कि दीपोत्सव केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि साझा खुशी और मानवीयता का प्रतीक है। 




इसी भावना के तहत संस्था के कार्यकर्ताओं ने बस्ती में जाकर बच्चों को पटाखे, मिठाई, चॉकलेट, बिस्किट, दीपक-तेल, धानी, कपड़े आदि सामग्री वितरित की। बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक देखते ही बनती थी। 




दीपक जलाकर जब बच्चों ने शुभ दीपावली के नारे लगाते हुए झूम उठे, जिससे माहौल मानो प्रेम और सौहार्द की ज्योति से आलोकित हो गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था मानस द्वारा सेवा कार्यों की यह श्रृंखला निरंतर जारी है और संस्था सभी पर्व इन्हीं के बीच जाकर मनाती है। 




संस्था का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक खुशियां पहुंचाना और सभी को मुख्यधारा से जोडऩा है। अंत में अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा कि सच्ची दीपावली तभी है, जब हम किसी के जीवन में प्रकाश भर सकें। इस दौरान  आनंदम जिला प्रभारी डॉ. समीरा नईम, समाजसेवी मनोज श्रीवास्तव, अजय सोलंकी, 




संगीता सोलंकी, पार्षद धर्मेन्द्र सिंह बैस, गणेश पटेल, बाबू यादव, विजेंद्र नाहर,  डॉ. जुगल किशोर राठौड़, भानु सोलंकी, महेश चौबे, रानी यादव, ज्योति कर्मा, जगदीश परिहार जगदीश सिरोलिया, विजय ठाकरे, अंबाराम पांचाल, रमेश चौधरी आयुष शर्मा, आयुष शर्मा, रमेश चौधरी आदि बडी संख्या में संस्था सदस्य, आमजन व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन