राष्ट्रगुरु समर्थ रामदास विचार मंच द्वारा द्वि-दिवसीय शरदोत्सव का आयोजन आज से
भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्रगुरु समर्थ रामदास विचार मंच, कृष्णपुरा, देवास द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी द्वि-दिवसीय शरदोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मंच के गेरूलाल व्यास ने बताया कि यह आयोजन दिनांक 7 एवं 8 अक्टूबर 2025 को राम मंदिर, कृष्णपुरा, देवास में संपन्न होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 7 अक्टूबर, मंगलवार की सायं 6.30 बजे व्याख्यान से होगा।
इस अवसर पर श्रीमती मालासिंह ठाकुर, इंदौर “सुशासन की आधारशिला लोकमाता अहिल्याबाई होलकर” विषय पर अपना विचार प्रस्तुत करेंगी। दूसरे दिन 8 अक्टूबर, बुधवार को संगीतप्रेमियों के लिए विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है,
जिसमें “तोच चंद्रमा नभात” शीर्षक से सुगम संगीत प्रस्तुति सार्थक संगमनेरकर एवं उनके सह-कलाकार, इंदौर द्वारा दी जाएगी। विचार मंच ने देवास के सभी नागरिकों एवं श्रोताओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायी आयोजन को सफल बनाएं। सभी कार्यक्रम हिंदी भाषा में संपन्न होंगे।
Comments
Post a Comment