जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास




भारत सागर न्यूज/देवास । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सरोजनी जेम्स बेक ने बताया  12 अक्टूबर को देवास जिले में जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने बच्चो को पोलियो कि दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। 




जनप्रतिनिधियों ने पोलियो बुथ पर पंहुचकर नन्हे बच्चो को दो बूंद पोलियो कि दवा पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। शहरी क्षेत्र देवास जिला चिकित्सालय देवास में महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, राजेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई।
         



शुभारम्भ अवसर पर महापौर गीता अग्रवाल ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रह जाये । इस कार्य में आमजन भी सक्रिय रूप से सहयोग करें अभिभावको से अपील कि अपने जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चो को पोलियो कि दवा अवश्य पिलवाये।  अभियान में सभी की सहभागिता आवश्यक है। इसलिये सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो बुथ पर लाकर बच्चो को पोलियो कि दवा पिलवाये।  जिले के सभी नागरिक तीन दिवसीय अभियान में शतप्रतिशत बच्चो को पोलियो कि दो बून्द दवा अवश्य पिलाये।
      



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सरोजनी  जेम्स बेक ने बताया कि अभियान के दौरान प्रथम दिवस बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई गयी। 12 अक्टूबर प्रथम दिवस शाम 4 बजे तक 1 लाख 18 हजार 027  बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई गयी। अब द्वितीय तथा तृतीय दिवस दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को घर -घर जाकर  पोलियो टीम द्वारा दवा पिलाई जाएगी। अभियान में  ब्लाॅक स्तर पर जनप्रतिनिधियो और समाजसेवियों द्वारा अभियान का शुभारंभ किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन