हार्दिक पब्लिक स्कूल एवं हिन्द फौज ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया।
भारत सागर न्यूज/देवास। हार्दिक पब्लिक स्कूल के संचालक लखन मालविया ने बताया कि हिन्द फौज के तत्वावधान में हार्दिक पब्लिक स्कूल ऐथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को आगे हिन्द फौज के तत्वावधान में होने वाली देवास जिला इन्टर स्कूल ऐथलेटिक चैम्पियनशिप में भाग लेने का मोका मिलेगा।
विजेता रहे खिलाड़ी :-
U-7 बालक प्रथम मितेश प्रजापति, द्वितीय सम्राट लोहाना, तृतीय यशराज दंगोलिया, बालिका प्रथम कनक देवड़ा,द्वितीय श्रेया गुजराती,तृतीय कीर्ति मालवीय,
U-9 बालिका प्रथम आफिया खान, द्वितीय कृतिका गुर्जर,राधिका सिसोदिया, तृतीय अमृता लोहाना बालक प्रथम नमन मालवीय,द्वितीय प्रिंस मालवीय, तृतीय विवान बुआल,
U-11 बालिका प्रथम नैन्सी मालवीय, द्वितीय तमन्ना मालवीय, तृतीय शिवानी गुर्जर, बालक प्रथम कृष्णा देवड़ा, द्वितीय पवन मालवीय, कार्तिक गुजराती।
U-14 बालक प्रथम अभय मालवीय, द्वितीय प्रिंस प्रजापति, तृतीय वासुदेव बैरागी, बालिका प्रथम राजनंदनी बुआल, द्वितीय कोमल चौहान, तृतीय आकृति बीरगडे एवं सोनम प्रजापति
U-16 बालक प्रथम अर्पित रैकवाल द्वितीय मोहित गुर्जर, तृतीय अशोक दांगी। मुख्य अतिथि देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक विकास गिरी एवं हिन्द फौज रक्त दान गतिविधि संचालक सीमा गिरी जी (पटवारी) उपस्थित रहे अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक लखन मालवीय एवं वरिष्ठ शिक्षिका अंजूलता जवने ने किया। एवं अभार हार्दिक पब्लिक स्कूल संचालक लखन मालविया ने माना। कार्यक्रम का संचालन हिन्द फौज कमांडर CSM जितेन्द्र गोस्वामी ने किया।
Comments
Post a Comment