पाइपलाइन लीकेज से बह रहा लाखों लीटर पानी, नगर जनहित सुरक्षा समिति ने जताई नाराजगी
देवास ब्रेकिंग न्यूज
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में एक ओर पेयजल संकट की चर्चा होती रहती है, वहीं दूसरी ओर नगर में कई स्थानों पर पुरानी पाइपलाइनों के फूटने और लीकेज होने से लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहकर व्यर्थ जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से शहर में ऐसे दृश्य आम हो गए हैं, जो इस बात की ओर संकेत करते हैं कि जल बर्बादी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
नगर जनहित सुरक्षा समिति के पदाधिकारी अनिल सिंह बैस और विनोद सिंह गौड़ ने बताया कि नगर निगम जल संरक्षण को लेकर वाटर हार्वेस्टिंग और भूमिगत जल स्तर बढ़ाने जैसे प्रयासों की बात तो करता है, लेकिन हकीकत में पाइपलाइनों के लीकेज से रोजाना कीमती पानी बह रहा है। शुक्रवार रात भी शहर के कई इलाकों में पाइपलाइन फूटने से पानी सड़कों पर बहता रहा, जिससे जल बर्बादी का नजारा स्पष्ट दिखा।
इस गंभीर समस्या पर समिति के पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए नगर निगम प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है।
समिति के विजयसिंह तंवर, सुनीलसिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, सुरेश रायकवार, अनूप दुबे, तकिउद्दीन काजी, आनंदसिंह बनाफर, उमेश राय, दीपक मालवीय, अकबर भाई, जाकिर हुसैन नजमी और सत्यनारायण यादव सहित अन्य नागरिकों ने कहा कि जल संरक्षण के प्रति अभियान तभी सफल होंगे जब पाइपलाइन लीकेज को दूर कर पानी की बर्बादी रोकी जाएगी।
Comments
Post a Comment