देवास जिला अभिभाषक संघ में दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न

- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता अनीस अहमद कुरैशी का हुआ सम्मान




भारत सागर न्यूज/देवास। जिला अभिभाषक संघ, देवास द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले दीपावली मिलन समारोह का आयोजन इस वर्ष भी अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संघ के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय अजय प्रकाश मिश्र उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ। 




संघ अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक वर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने सभी उपस्थित अधिवक्ताओं एवं अतिथियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि माननीय अजय प्रकाश मिश्र ने अपने उद्बोधन में अभिभाषक संघ की एकता, सक्रियता एवं सामाजिक सरोकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 




उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को दीपावली की मंगलकामनाएँ देते हुए कहा कि “संघ के माध्यम से अधिवक्ता समुदाय न केवल न्यायिक दायित्व निभा रहा है, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।” इस अवसर पर माननीय वंदना जैन, प्रधान जिला न्यायाधीश (अतिरिक्त) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संघ द्वारा पूर्व में आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह की सराहना की और दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। 





कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र बापट, प्रदीप भार्गव एवं हेमंत शर्मा ने भी अपने-अपने उद्बोधन में दीपावली पर्व की बधाई दी और अधिवक्ता संघ की गतिविधियों की सराहना की। समारोह का विशेष आकर्षण रहा वरिष्ठ अधिवक्ता अनीस अहमद कुरैशी का सम्मान, जिन्हें विधि व्यवसाय के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ की ओर से शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके लंबे और प्रेरणादायी विधिक जीवन पर सभी ने बधाई दी। 




इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सुश्री गीता शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह तोमर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक शुक्ला, सचिव अतुल कुमार पंड्या (जिन्होंने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया) तथा उपाध्यक्ष पंकज पंड्या (जिन्होंने आभार व्यक्त किया) सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभिभाषकगण तथा न्यायाधीशगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन