बाबा साहब डॉ. अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में बसपा ने दिया ज्ञापन
भारत सागर न्यूज/देवास। बाबा साहब डॉ. अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जिलाध्यक्ष दरयाव सिंह मालवीय के नेतृत्व में सोमवार को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय, देवास में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित था।
ज्ञापन में मांग की गई कि अनिल मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई अमर्यादित एवं भडक़ाऊ टिप्पणी को लेकर उनके विरुद्ध देशद्रोह, एससी-एसटी एक्ट एवं आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। बसपा नेताओं ने बताया कि अनिल मिश्रा ने आचरण ग्वालियर पर लाइव कार्यक्रम के दौरान, जो कुलदीप धनवई की आईडी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, डॉ. अंबेडकर के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।
इससे देशभर के अंबेडकरवादी एवं संविधान प्रेमी नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में कहा गया कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं करोड़ों दलित, पिछड़े, गरीब, महिला तथा वंचित समाज के मसीहा हैं। उनके विरुद्ध अमर्यादित भाषा बोलना राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है। बसपा पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोषी व्यक्ति पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो पार्टी आंदोलन करने पर विवश होगी।
ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान राजेश नागर, मदनलाल सोलंकी, कैलाश बौद्ध, पीएल बंजारे, कैलाश जाटवा, नारायण जाटवा, बाबूलाल मालवीय, सचिन राठौड, नंदकिशोर मालवीय, नौशाद अली, उत्तम नरवरिया, श्रीमती लक्ष्मी पगारे, गजेन्द्र बामनिया, विजेन्द्र बामनिया, विक्की मालवीय, बाबूलाल शिंदे, श्याम भास्कर, राजेश गोयल, राजकुमार सोनगरा, शेख कुतुबुद्दीन, बाबूलाल शिंदे, महेन्द्रसिंह चौहान, सहित बडी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment