किसान नेता कमल आर्य ने किसानों के साथ मिलकर मूवाबजा राशि देने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

- जब उपज ही नही तो भावन्तर के नाम पर छलावा क्यो- किसान नेता कमल आर्य




भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। युवा किसान नेता कमल आर्य के नेतृत्व में सैकड़ो किसान रैली के रूप में  अतिवृष्टि व पीला मोजक से खराब हुई फसलों का मुआवजा व राहत राशि के लिए ज्ञापन देने अनुविभागीय कार्यालय पहुँचे। आर्य ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से हमने मांग करी है कि जब किसानो की सोयाबीन ही पूरी तरह नष्ट हो गई तो वह भावन्तर लेकर क्या करेगा ? थोड़ी बहुत फसल हुई भी तो किसानों ने उसे पहले ही बेच दिया अब तो भावन्तर का लाभ बिचोलिये उठाएंगे।




जल्द से जल्द किसानों के खाते में राहत राशि डाली जाए ताकि किसान कर्ज में न डुबे, जब बीमा बीमा कम्पनी प्रति बीघा के हिसाब से लगभग 200 रुपये प्रीमियम काटती है तो फिर उसे मआवज भी देना चाहिए, मुवावजे के नाम पर बीम कम्पनी व सरकार की मिली भगत से किसानों के सांथ बहुत बड़ा धोखा हो रहा है।




आर्य ने बताया कि सरकार को भावन्तर योजना बंद करके सीधे एमएसपी पर सोयाबीन खरीदना  चाहिए जिससे किसान अपनी उपज का पूरा भाव ले सके । यदि किसान मंडी में सोयाबीन 3500 में बेचेगा तो क्या सरकार बचे हुए भावन्तर के 1800 रुपये किसानों के खाते में डालेगी नही, सरकार सिर्फ एक मॉडल रेत तय करके 500 रुपये या उससे कम ही डालेगी इसलिए भावन्तर योजना बंद करके सीधे एमएसपी पर खरीदे।आ
ज्ञापन का वाचन रामकिशोर मिथुन भाटी ने किया। इस मौके पर हर्षद शर्मा, वल्लभ पाटीदार, बापू सिंह गुर्जर, गिरधारी लाल नायन, सुनीता गुज्जर, प्रद्युम गुर्जर, चेनसिंह गुज्जर, सत्यनारायण सोलंकी, दिनेश आंजना, अजय आंजना, चैन लखन मालवीय, अर्जुन मालवीय, पदम बोडाना ,राजेश सोलंकी, लक्ष्मण गुर्जर,अजय चौधरी, मुकुंद कीर, रणछोड़ आंजना, छगनलाल भनोतिया, विनोद नाथ, प्रकाश धाकड़, रणछोड़ अंजना, अशोक अग्रवाल, जसवंत आंजना, राजेश आंजना, ईश्वर आंजना, कमल आंजना, गट्टू सिंह गुर्जर, नागु सिंह आंजना, घनश्याम शर्मा, विजय पटेल, कमल गुर्जर, राकेश गुर्जर, जितेन पाटीदार, लालचंद पाटीदार, हरिराम पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, संतोष शर्मा, घनश्याम पाटीदार, प्रकाश गुर्जर, अशोक गुर्जर, प्रकाश गुर्जर कुंदन परिहार राजेश राठौर बालक दास जी महाराज सोनू माली  राकेश परमार गोपीलाल गोयल दीपक बाथम गोपाल पांचाल संतोष चावरे लखन मालवीय राहुल भाटी इमरान शाह पप्पू देवड़ा दीपक परमार विक्रम सोलंकी तारा लाल राजेश  चागैसिया सोलंकी  रोहित भाटी बबलु पवार ऋतुराज भाटी सत्यनारायण सोलंकी लखन चौहान संजय पवार रामचंद्र परमार राजेश चंगेश्या विजय पटेल धर्मेंद्र निंबोला सत्यनारायण परमार सहित बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन