छठ पर्व पर ढलते सूरज को दिया अर्क बारिश ने किया छठ पर्व का रंग फीका
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा में आज छठ पर्व मनाया जा रहा है और महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए लिए माता छठी मैया की पूजा अर्चना करती हैं आज नागदा के चम्बल नदी पर बने तट पर महिलाए नदी में खड़े होकर ढलते सूरज को अर्क देने पहुंची परंतु इंद्र देव ने आज छट पर्व का रंग फीका कर दिया तीन दिनों से बरस रहे मेघा एक बार फिर शाम के समय तेज बारिश के साथ बरसे जिससे लोग बारिश से बचते नजर आए
जिसे जहां जगह मिली वो वही बारिश से बचता दिखाई दिया प्रशाशन नगर पालिका द्वारा छठ पर्व को लेकर कई तरह की व्यापक व्यवस्था की गई थी सभी धरी की धरी रह गई छठ पर्व के पावन पर्व पर नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान और नगर पालिका अध्यक्ष ओपी गेहलोत ने नगर के सभी लोगों को शुभकामना दी ।



Comments
Post a Comment