चलती पुलिस गाड़ी पर युवकों का स्टंट वीडियो वायरल, ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक...!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन में पुलिस की कार पर युवकों के स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दो युवक कार पर दोनों और लटके हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गाडी का नंबर ट्रेस कर तीन युवकों को पकड़ कर उन्हें सबक सिखाया। रविवार रात को पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है ।
जिसमें एमपी-13 बीए 2550 नंबर की सफेद स्कॉर्पियो रात करीब साढ़े आठ बजे इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से तेज रफ्तार में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गुजर रही थी। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक चलती गाड़ी के पायदान पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद ट्रेफिक पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कार चालक सहित तीन युवकों को पकड़ कर उनसे कान पकड़ कर उठक बैठक लगवा कर सबक सिखाया। यातायात पुलिस के सूबेदार इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
Comments
Post a Comment