उपजेल बागली में विचाराधीन कैदी की मौत पर हंगामा — परिजनों ने देवास रोड पर शव रखकर किया प्रदर्शन, उच्चस्तरीय जांच और मुआवजे की मांग




भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। उपजेल बागली में विचाराधीन कैदी की उपचार के दौरान मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों और समाजजनों ने मंगलवार को देवास रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मृतक हाटपिपल्या निवासी था। परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच, आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की।





करीब तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन के चलते देवास रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही एसडीओपी श्रृष्टि भार्गव, तहसीलदार सोनम भगत सहित हाटपिपल्या, बागली और कमलापुर थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।




काफी समझाइश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को शांत कराया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।




घटना को लेकर क्षेत्र में संवेदना और आक्रोश दोनों का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण कैदी की जान गई। वहीं पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन