दीपावली मिलन समारोह आयोजित, मिठाई और साफा पहनाकर हुआ स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। दीपावली के पावन अवसर पर स्थानीय स्तर पर हर्ष और उमंग के साथ दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का पारंपरिक स्वागत साफा बांधकर और मिठाई खिलाकर किया गया। समारोह में सोनकच्छ के लोकप्रिय विकास पुरुष एवं जनप्रिय विधायक राजेश सोनकर तथा उनके बड़े भाई तिलोकनाथ सोनकर का विशेष स्वागत किया गया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं समाजजन उपस्थित रहे। जैन समाज अध्यक्ष अखिलेश जैन, विमल जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल मंडलोई, भाजपा टोंक मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मंडलोई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह राजपूत, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक एवं गुरु श्याम सिंह गलोदिया, भाजपा युवा मोर्चा जिला सह-कोषाध्यक्ष सनी जैन सहित अन्य कार्यकर्ता एवं समाजजन ने समारोह में सहभागी होकर उत्सव की शोभा बढ़ाई। दिवाली मिलन समारोह के दौरान सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।


Comments
Post a Comment