अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
भारत सागर न्यूज/देवास। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर 2025 के अवसर पर अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, देवास में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे कुलपति डॉ. शरथचंद्र वानखेडे एवं रजिस्ट्रार संजय रामभोले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा संदेश आमजन तक पहुँचाया। इसके पश्चात अमलतास नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा शासकीय चिकित्सालय, देवास के ओपीडी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक सोच को अपनाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान (प्रोफेसर, मेंटल हेल्थ नर्सिंग) के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संगीता तिवारी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
Comments
Post a Comment