बिना वैध डॉक्यूमेंट के ईडब्ल्यूएस, बीपीएल और अन्य सर्टिफिकेट बनाने वालों पर कार्यवाही करें– कलेक्टर ऋतुराज सिंह

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
-------------
- हार्वेस्टर के साथ नरवाई प्रबंधन उपकरण अनिवार्य करें, किसानों को स्ट्रॉरीपर खरीदने के लिए प्रेरित करें
-------------
- टीएल बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी
----------
- कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
--------------




भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा,  नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार, अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर संजीव जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम देवास आनंद मालवीय, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
         



बैठक में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि ईडब्ल्यूएस, बीपीएल और अन्य सर्टिफिकेट जिससे आर्थिक लाभ दिया जाता है। ऐसे सर्टिफिकेट बिना वैध डॉक्यूमेंट के बनाने वालों पर कार्यवाही करें। यह सभी सर्टिफिकेट बहुत महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट है, सर्टिफिकेट के माध्यम से संबंधित को लाभ दिया जाता है। सभी संबंधित अधिकारी अपने विभाग अंतर्गत पूर्व में जारी किए गए सर्टिफिकेटों का अवलोकन करें और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्यवाही करें। कलेक्टर सिंह ने अपर कलेक्टर को निर्देश दिए कि रोस्टर बनाकर एसडीएम और तहसील कोर्ट का निरीक्षण करें। देवास शहर में नजूल की भूमि चिन्हांकन के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाए।
    



कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि टीएल बैठक में बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी अनुपस्थिति नहीं रहे। बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगा। कलेक्टर सिंह ने नरवाई प्रबंधन की समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नरवाई जलाने वालों पर आर्थिक दण्ड लगाने की कार्यवाही करें। कृषि अधिकारी किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें। किसानों को नरवाई प्रबंधन के लिए स्ट्रॉरीपर एवं अन्य नरवाई प्रबंधन उपकरण खरीदने के लिए प्रेरित करें। एसडीएम अभी से नरवाई प्रबंधन की तैयारी कर लें। गेहूं काटने के लिए बाहर से आने वाले हार्वेस्टर की जानकारी निकालें। हार्वेस्टर के साथ नरवाई प्रबंधन उपकरण अनिवार्य करें।बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर जिले में 01 से 03 नवम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के संबंध में जिन विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं। वे सभी विभाग समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां कर ले।
    



कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग अंतर्गत लम्बित पेंशन प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। किसी भी विभाग से पेंशन प्रकरण संबंधित शिकायत नहीं आना चाहिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि 31 अक्टूबर “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर जिला स्तर पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। डीपीसी, डीईओ और खेल अधिकारी को आपस में समन्वय कर यूनिटी मार्च के संबंध में तैयारी कर लें।
कलेक्टर सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। 50 दिवस  से ऊपर वाली शिकायतों के निराकरण पर फोकस करें और शिकायतों का निराकरण करें। स्वास्थ्य, कृषि, महिला बाल विकास और राजस्व विभाग की लगातार ज्यादा शिकायतें लम्बित है। यह सभी विभाग सीएम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता से ले।उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शि‍कायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी।
         कलेक्टर सिंह ने जिले की एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेख दुरुस्ती, डॉ भीमराव आंबेडकर कामधेनु योजना, एक जिला एक उत्पाद, अमृत संचय और रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, स्वच्छ भारत मिशन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने नगर निगम देवास द्वारा अमृत 2.0 अंतर्गत किये जा रहे जलप्रदाय एवं सीवरेज कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
    कलेक्टर सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, समाधान ऑनलाइन, सीएम डेशबोर्ड, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को टीएल प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।  

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन