आखिर सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा , हमारे चैनल से खास बातचीत पर बोले कांग्रेस किसान नेता कमल आर्य
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा कल किसानों के खाते में बारिश से खराब हुई फसलों की राशि अवतरित की जानी है और कांग्रेस नेता ने इस मामले पर हमारे चैनल से खास बातचीत की उन्होंने बताया की सरकार ने तो किसानों के साथ छल करने का प्रयास किया परंतु जब किसानों अपने हक के लिए सड़को पर उतरा तब सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा हम तो शुरू से ही मांग करते आ रहे थे की किसानों को भावांतर नहीं मुआवजा चाहिए।
परन्तु सरकार ने बहुत प्रयास किया की किसानों को मुवाबजा नहीं दिया जाए और किसान अपने हक के लिए सड़को पर उतरा अपने हक के लिए लड़ा तब सरकार किसानों के सामने झुकी वही किसान नेता कमल आर्य ने किसानों की आत्महत्या पर कहा की चाहे जैसी भी परिस्थित हो किसान भाई आत्महत्या ना करे हम सब मिलकर हक की लड़ाई लड़ेंगे।


Comments
Post a Comment