एचपीसीएल द्वारा सतर्कता जागरूकता एवं एलपीजी सुरक्षा कार्यक्रम’ का आयोजन

- सी.एम. राइस स्कूल, बालगढ़ में विद्यार्थियों को दिलाई गई सत्यनिष्ठा की शपथ,,,




भारत सागर न्यूज/देवास। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) द्वारा सी.एम. राइस स्कूल, बालगढ़ (देवास) में 10 अक्टूबर को “सतर्कता जागरूकता एवं एलपीजी सुरक्षा कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। 




कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं नागरिकों में सतर्कता, ईमानदारी और गैस सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम में एचपी गैस वितरक मनीष सोलंकी (चामुंडा मां गैस एजेंसी, देवास) ने बताया कि यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। 




इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक (विजिलेंस) रंजन प्रसाद एवं सेल्स अधिकारी सनी राजपाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। रंजन प्रसाद ने विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में ईमानदारी और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को अपनाना चाहिए। 




सेल्स अधिकारी सनी राजपाल ने छात्रों को एलपीजी के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी और आपातकालीन स्थिति में 1906 एलपीजी हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करने की जानकारी साझा की। विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में बच्चों को सत्य के मार्ग पर चलने और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहाँ छात्रों ने सतर्कता, ईमानदारी और सुरक्षा के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन