हिंदू जागरण मंच ने सौपा ज्ञापन, शासकीय भूमि पर कथित अवैध निर्माण का आरोप
भारत सागर न्यूज/देवास। ग्राम अनावटपुरा, पालनगर क्षेत्र स्थित सर्वे नंबर 136 की शासकीय भूमि पर हो रहे कथित अवैध निर्माण को लेकर हिंदू जागरण मंच ने क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मंच जिला संयोजक दिनेश राठौड ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि बिना किसी शासकीय अनुमति के उक्त भूमि पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिससे सार्वजनिक मार्ग बाधित होने की आशंका है।
वार्ड क्रमांक 44, औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 3 अंतर्गत आने वाली इस भूमि को ग्रामीण वर्षों से खेत मार्ग के रूप में उपयोग करते रहे हैं, जिसके माध्यम से आसपास के किसान अपने खेतों तक आवागमन करते हैं। शिकायत में कहा गया है कि यदि यहाँ स्थायी निर्माण होता है, तो यह न केवल किसानों के मार्ग में अवरोध उत्पन्न करेगा, बल्कि आमजन की आवाजाही भी प्रभावित होगी। ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि निर्माण बिना राजस्व, नगर निगम या अन्य संबंधित विभागों से स्वीकृति लिए किया जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।
आवेदकों ने आशंका जताई कि ऐसी गतिविधियाँ भविष्य में कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं। शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से मामले की तत्काल जांच करवाकर निर्माण कार्य रुकवाने, दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने और भूमि पर “शासकीय भूमि” का बोर्ड लगाने की मांग की है। इस शिकायत की प्रतिलिपि संभागायुक्त उज्जैन, पुलिस अधीक्षक देवास, नगर निगम आयुक्त, अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी एवं तहसीलदार को भी प्रेषित की गई है। शिकायत कलेक्टर को हिंदू जागरण मंच के जिला पदाधिकारियों द्वारा सौपी गई।



Comments
Post a Comment