उज्जैन की भक्ति वर्मा ने घोंसला के छात्रों को ब्यूटी पार्लर कोर्स में दी निशुल्क ट्रेनिंग
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/घोंसला । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के गांव घोंसला स्थित गवर्नमेंट स्कूल शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोंसला में उज्जैन से आई प्रोफेशनल ट्रेनर भक्ति वर्मा ने छात्रों को ब्यूटी पार्लर कोर्स की निशुल्क ट्रेनिंग दी। भक्ति वर्मा ने छात्रों को ब्यूटी और सौंदर्य सेवाओं के क्षेत्र में उपलब्ध सरकारी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सरकार प्रायोजित कोर्स आमतौर पर त्वचा की देखभाल, बालों की देखभाल, मेकअप, मैनीक्योर और अन्य सौंदर्य तकनीकों पर केंद्रित होते हैं।
इन कोर्सों को पूरा करने के बाद छात्रों को सरकारी स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, और इच्छुक विद्यार्थी अपने स्वतंत्र ब्यूटी पार्लर की शुरुआत भी कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा सोनी, शिक्षक श्रीमती शकुंतला नवरंग, श्रीमती वर्षा सोलंकी और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। छात्रों ने भक्ति वर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि “आपने बहुत अच्छे से बताया, जिससे हमें कम समय में बहुत कुछ सीखने को मिला।” इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को व्यावसायिक कौशल सीखने और भविष्य में रोजगार या व्यवसाय के अवसरों का मार्ग प्रशस्त करने में मदद मिली।
Comments
Post a Comment