महाकाल मंदिर में अव्यवस्थाएं विश्व हिन्दू परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन....
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । महाकाल मंदिर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से महाकाल मंदिर में अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है। इस्को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनों में नाराजगी व्याप्त है। इसी के चलते आज विश्व हिन्दू परिषद और अन्य संगठनों द्वारा महाकाल मंदिर परिसर में स्थित प्रशासक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए एसडीएम एल एन गर्ग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विश्व हिन्दू परिषद के धर्माचार्य सम्पर्क विभाग के प्रांत प्रमुख महेश तिवारी ने बताया कि हमारी मांग है कि महाकाल मंदिर की परम्पराओं से छेड़छाड़ करने वाले दोषी अधिकारियों को तत्काल हटाया जाये।
Comments
Post a Comment