बालगढ़ में हुआ “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान, वर्मा, यादव सहित वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में शहर के विभिन्न स्थानों पर “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बालगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, प्रभारी सदाशिव यादव, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी, एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी की विशेष उपस्थिति रही।
बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि “मोदी सरकार लगातार मतदाता सूचियों में गड़बड़ियां कर रही है। यह केवल एक स्थान की नहीं, बल्कि पूरे देश में हो रही समस्या है। आपके वोट की चोरी की जा रही है, और आपके स्थान पर कोई और व्यक्ति मतदान कर रहा है। परिणामस्वरूप, जो सरकार आप बनाना चाहते हैं, वह नहीं बन पा रही है, बल्कि आपकी मंशा के विपरीत सरकारें बन रही हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “राहुल गांधी ने हाल ही में प्रमाण सहित यह बताया है कि देशभर में मतदाता सूचियों में किस प्रकार की गड़बड़ियां की गई हैं। इसी को लेकर हमने यह जन-जागरण अभियान शुरू किया है, ताकि मतदाता सूची में सुधार कराया जा सके। राष्ट्रपति के नाम करोड़ों हस्ताक्षरों के माध्यम से ज्ञापन सौंपने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। आप सभी से आग्रह है कि अपने हस्ताक्षर कर इस मुहिम को समर्थन दें और अपने वोट को सुरक्षित करें।”
इस अवसर पर सदाशिव यादव ने कहा कि “यह अभियान केवल आपके जिले या प्रदेश में नहीं, बल्कि पूरे देशभर में चल रहा है। आप स्वयं अपनी मतदाता सूची की जांच करें कि कहीं आपका नाम दो जगह तो दर्ज नहीं है। यदि ऐसा है, तो शीघ्र ही एक स्थान से अपना नाम हटवाएं। बड़े पैमाने पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि एक ही व्यक्ति का नाम कई जगह दर्ज पाया जा रहा है। जागरूक होना समय की जरूरत है।” कार्यक्रम में प्रयास गौतम, मनीष चौधरी, प्रदीप चौधरी, रेखा वर्मा, गुरुचरण सलूजा, सुधीर शर्मा, रोशन रायकवार, जाहिद पठान सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन देसाई ने किया तथा आभार श्याम पटेल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर राम कुमावत, भगवान सिंह चावड़ा, दीपक जाटव, नरेंद्र यादव लल्ला, ओमप्रकाश अंधेरिया, घनश्याम पटेल, दिलीप सिंह बजेपुर, विश्वजीत सिंह चौहान, राजेश राठौर, मुकेश थावलिया, वंदना पांडे, गजेंद्र तोमर, खलील शेख, अविनाश जेठवा, गौरव जोशी, विशाल यादव, दिग्विजय सिंह झाला, राजेश देवड़ा, रूपेश कल्याने, मोहम्मद शाजी, गोलू हाजी, एम. जहीर शेख, अनिल गोस्वामी, हाफिज गोसी, अमितेश पांडे, मुन्ना सरकार, मदनलाल जेठवा, वीरेंद्र परदेसी, रोहित अंधेरिया, पंकज योगी, सुभाष वर्मा, अशोक पटेल, इरफान कुरैशी, हमूद हाशमी, दीपेश हरोडे, तोसिफ पठान, यशवंत कुशवाहा, अंकित खरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment