जिला अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी ने चंद्रपाल सिंह राजपूत (चंदू दरबार) को सोशल मीडिया प्रवक्ता नियुक्त किया




भारत सागर न्यूज/देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास की कार्यकारिणी द्वारा आगामी 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने जा रहे प्लैटिनम जुबिली कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा, उपाध्यक्ष पंकज पंड्या, महिला उपाध्यक्ष गीता शर्मा, सचिव अतुल पंड्या, कोषाध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह तोमर तथा पुस्तकालय सचिव श्वेतांक शुक्ला (राजा) की उपस्थिति में अभिभाषक चंद्रपाल सिंह राजपूत (चंदू दरबार) को संघ का सोशल मीडिया प्रवक्ता नियुक्त किया गया। 



कार्यक्रम के दौरान संघ के नोटरी एडवोकेट असलम गाजी, अविनाश वर्मा, नीरज चौधरी, मुकेश चौधरी, विजय राठौर, हफीज शेख (बंटी) सहित अनेक अभिभाषक गण उपस्थित रहे। नव नियुक्त सोशल मीडिया प्रवक्ता अभिभाषक चंद्रपाल सिंह राजपूत (चंदू दरबार) ने कहा कि प्लैटिनम जुबिली कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों या जानकारियों के लिए वे सदैव उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि “कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी या प्रश्न के उत्तर हेतु कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। कोई भी अभिभाषक 24 घंटे में किसी भी समय संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।” इस नियुक्ति के साथ ही प्लैटिनम जुबिली कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुंच गई हैं, और अभिभाषक संघ देवास में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन