वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या के मामले में न्याय की मांग, देवास जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन




भारत सागर न्यूज/देवास। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में ओमप्रकाश (वाल्मीकि) नामक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में शहर जिला कांग्रेस कमेटी, देवास द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। घटना की निडर जांच, दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा व सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति कार्यकारी अध्यक्ष शेषन कल्याणे की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार होने के बावजूद जातिगत भेदभाव व प्रशासनिक उदासीनता के कारण दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे। 




ज्ञापन में कहा कि जबकि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां की हैं और अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, परंतु सज़ा और मुआवजा न मिलने पर पूरे देश में असंतोष और आक्रोश बढ़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि घटना में संलिप्त सभी आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और किसी को भी छोडऩे की अनुमति न हो। दोषियों के मकान-समेत अन्य अवैध संरचनाओं को तत्काल ध्वस्त करने का आदेश हो। पीडि़त परिवार को एक करोड रूपये का मुआवजा और केंद्रीय/राज्य स्तर पर सरकारी नौकरी व योग्य सुरक्षा प्रदान की जाए। घटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जाए। ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई है कि यदि उपर्युक्त मांगें नहीं मानी गईं तो संपूर्ण भारत में उग्र आंदोलन किया जाकर धरना दिया जाएगा।  कल्याणे ने कहा, हम इस जघन्य कृत्य को मानवता और संविधान के विरुद्ध एक हमला मानते हैं। राष्ट्रपति से हमारी गुहार है कि वे संवैधानिक मर्यादा और पीड़ितों के हक के लिए हस्तक्षेप करें। उप्र में पूर्व में मनीषा वाल्मीकि के साथ बलात्कार व जघन्य हत्याकांड के मामले में भी राज्य सरकार आज तक पूर्ण रूप से न्याय नही दिला पाई। आरोपी आज भी बैखोफ घूम रहे है। साथ ही इसी दौरान कांग्रेसजनों ने संजय रैकवार के नेतृत्व में डूंगरपुर में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर एक वकील द्वारा जुता फेंकने की घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी वकील के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम, चंद्रपाल सिंह छोटू, रोशन रायकवार, मुरली गुप्ता, नजर शेख मामू, सुधीर शर्मा, मनोज सांगते, रितेश सांगते, जयप्रकाश मालवीय, विजय जलोदिया, अविनाश जेठवा, डॉ. मुन्ना सरकार, निलेश वर्मा, भगवान सिंह चावड़ा, सीताराम मालवीय, रोहित सोलंकी, दिनेश सोलंकी, जितेंद्र सिंह गौड़, धीरज कल्याणे, मिर्जा कदिर बैग, राजकुमार कल्याणे, राजू नारायण तेजी, बसंत कल्याणे, मंगल घारू, शिवलाल भेरवे, गोवर्धन देसाई, जितेन्द्र मालवीय, बनेसिंह अस्थाया, चौधरी बाबुलाल फतरोड, राधेश्याम खरे, मदरूप भाई, गोलू सांगते, संजय रेकवार, नंदकिशोर पोरवाल सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन व समाज जन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन