महिला कांग्रेस संगठन सृजन अभियान को लेकर श्रीमती ठाकुर ने की महिलाओं से भेंट

- राहुल जी की मंशा अनुरूप महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अलका लांबा प्रदेश अध्यक्ष विभाग पटेल द्वारा संगठन में अवसर दिया जाएगा सक्रीय महिलाओं को




भारत सागर न्यूज/देवास। महिला कांग्रेस संगठन सृजन अभियान को लेकर मंगलवार को कांग्रेस की पर्यवेक्षक श्रीमती गुलाब बाई ठाकुर ने जवाहर चौक स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में आकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु महिलाओं से भेंट की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती ठाकुर ने कहा कि महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिस तरह कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत नए लोगों का अवसर दिया गया है उसी तरह से महिला कांग्रेस में भी सक्रिय महिलाओं को अवसर दिया जाएगा। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की मंशा है की महिलाओं को अधिक से अधिक कांग्रेस पार्टी से जोड़कर महिला कांग्रेस को सशक्त बनाया जाए इसी को लेकर मुझे आपके बीच भेजा गया है जो भी नाम आएंगे उन्हें में भोपाल भेज दूंगी। 




इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि देवास शहर में महिला कांग्रेस सशक्त रूप से तैयार हो जो भी अध्यक्ष बने वह अधिक से अधिक अपने साथ महिलाओं को जोड़ कांग्रेस संगठन के साथ मिलकर काम करें पार्टी को मजबूत बनाएं में आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा आपके साथ एक सहयोगी की तरह खड़ा रहुगा । इस अवसर पर पूर्व महापौर रेखा वर्मा जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती संगीता यादव, श्री मति वंदना पांडे ,साधना प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सर्वप्रथम शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रीना गलोदिया ने पर्यवेक्षक श्रीमती ठाकुर का पुष्प माला पहनकर स्वागत किया। बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद अनीता राठौर, मीना अली वंदना बड़ोदिया आशा मालवीय, सोनिया चौहान, सीता वर्मा, लाली वर्मा, मंजू प्रजापति, दिव्या वर्मा, आशा वर्मा, मनजीत कौर, जानू सिंह, सोनिका चौहान के साथ कांग्रेस नेता रोशन रायकवार, राजेश राठौर, सुजीत सांगते जितेंद्र मोंटू, दिलीप परमार सहित अनेक नेता उपस्थित थे। बैठक के पश्चात महिला नेत्रीयो द्वारा अध्यक्ष पद हेतु अपने आवेदन पर्यवेक्षक श्रीमती लीलाबाई ठाकुर को दिए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन