अवैध मदिरा पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई :- एक मोटरसाइकिल जप्त, 03 प्रकरण दर्ज
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर महोदय देवास ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिसमें दिनांक 14.11.2025 को आबकारी टीम द्वारा देवास शहर में गस्त के दौरान बिंजाना,अमोना,बावडिया आदि क्षेत्रों में कार्यवाही की गई।
जिसमे एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 20 पाव देशी मदिरा प्लेन का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया तथा होटल ढाबों पर 16 केन बियर बरामद की गई ।
कार्यवाही में 03 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्पंजीबद् कर विवेचना में लिए गए ,जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग रुपए 67800 है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ,प्रेम यादव , आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार आबकारी आरक्षक आशीष .अरविंद सैनिक किशोर सिसोदिया ,अनिल अकोडिया एवं अनिल चोहान सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।






Comments
Post a Comment