कंजर समाज की पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की मांग
भारत सागर न्यूज/देवास। सोनकच्छ तहसील के नगर पीपलरावा के कंजर समाज के लोगों ने अपनी पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह को आवेदन सौंपा और त्वरित मदद की मांग की।
समाज के लोगों का आरोप है कि उन्हें शासन द्वारा पट्टे में दी गई लगभग 17 बीघा जमीन पर गांव के ही कुछ अन्य लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। पीड़ितों का कहना है कि जब वे अपनी जमीन पर जाते हैं तो उनके साथ गाली-गलौज की जाती है, मारपीट की जाती है और जान से मारने की धमकियाँ तक दी जाती हैं।
समाज के लोगों का यह भी कहना है कि उनके पास जमीन से संबंधित सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं। फरियादियों ने स्थानीय पटवारी लक्ष्मीनारायण पाटीदार पर भी लीपापोती और निष्पक्ष कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर न्यायालय में भी प्रकरण दायर कर रखा है, लेकिन अब तक उन्हें किसी प्रकार का न्याय नहीं मिल पाया है।
इसी समस्या को लेकर समाज के करीब 25 महिला-पुरुष कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कथित कब्जाधारियों — शकील खान पिता भुरू खान पिंजारा, रुकसाना पिता भुरू खान और सद्दाम पिता भुरू खान — के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित समाज ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि उनकी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।







Comments
Post a Comment