आज थाना नागदा मंडी पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभी होटल, लॉज, धर्मशाला, गार्डन आदि के संचालकों की मीटिंग ली गई।
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । बैठक में थाना प्रभारी द्वारा सभी संचालकों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश एवं जागरूकता प्रदान की गई।
मीटिंग में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई —
1. सभी संचालक अपने यहाँ आने वाले अतिथियों एवं आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी मय तिथि एवं पहचान पत्र के प्रतिदिन थाने पर देने को कहा ।
2. सभी संस्थानों में हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की निगरानी की जा सके।
3. प्रत्येक विवाह या सामाजिक कार्यक्रम स्थल पर एक जागरूकता बैनर लगाया जाए, जिसमें लिखा हो —
“अपने कीमती सामान सुरक्षित रखें, अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहें।”
4. हाल ही में क्षेत्र में घटित नकली मेहमान बनकर किए गए फ्रॉड की घटनाओं पर चर्चा की गई और ऐसे मामलों से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
5. सभी संचालकों को निर्देश दिया गया कि अपने प्रतिष्ठानों पर 24 घंटे चौकीदार / गार्ड की ड्यूटी सुनिश्चित करें।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम तथा होटल एवं लॉज संचालकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए है।





Comments
Post a Comment