कांग्रेस बी.एल.ए. प्रशिक्षण कार्यक्रम में एस.आई.आर. के प्रशिक्षण प्रभारी पांडे एवं जैन का मार्गदर्शन
भारत सागर न्यूज/देवास। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण को लेकर वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर कांग्रेस द्वारा एक-एक मतदान केंद्र पर बी.एल.ए. की नियुक्ति की गई है। बी.एल.ए. को किस तरह से काम करना है,
इसके लिए शहर जिला कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम इंदौर रोड स्थित जीतमल गार्डन में आयोजित किया गया, जिसमें समस्त बी.एल.ए. ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी सतीश पांडे एवं अविरल जैन ने संबोधित करते हुए मतदाता सूची में नाम को लेकर विस्तार से अपनी बात कही। वहीं बताया कि हमें सिर्फ जो फार्म दिए गए हैं उन्हें भरकर देना है। ध्यान रहे, यह कार्यक्रम एक निश्चित समय के लिए रखा गया है।
हमें हर हाल में 4 दिसंबर तक अपने-अपने पोलिंग की मतदाता सूची का पुनरीक्षण करके रखना है। अगर मतदाता सूची हमारी सही बन जाएगी तो निश्चित रूप से आने वाले समय में हमें इसका लाभ मिलेगा। साथ ही कहा कि 4 दिसंबर के बाद मतदाता सूचियों का कार्य अंतिम रूप से होगा, जिसमें हमें विशेष रूप से ध्यान रखना है। आप सब अपने-अपने बी.एल.ओ. से संपर्क करें, उनके साथ जुड़कर अपने क्षेत्र के मतदाताओं के नाम का वेरीफाई कर लें। जो नाम छूट गए हैं उन्हें जोड़वा लें, जो नहीं हैं ऐसे मतदाताओं के नाम सूची से विलोपित करने के लिए अपनी भूमिका निभाएं।
इस दौरान दोनों प्रशिक्षकों ने आए हुए बी.एल.ए. के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए और उन्हें काम करने का तरीका भी समझाया। सर्वप्रथम शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजन मनोज राजानी, राजेंद्र मालवीय, प्रदीप चौधरी, शौकत हुसैन, भगवान सिंह चावड़ा, गुरचरण सिंह सलूजा,
सुधीर शर्मा, रोशन रायकवार, मंसूर शेख, शहंशाह मिर्जा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जाहिद पठान ने किया और आभार सुजीत सागते ने माना। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वंदना पांडे, उमेश झवर, पोप सिंह परिहार, ज्ञान सिंह दरबार, जितेंद्र गोड, कल्याण पवार, ईशान राणा, परवेज शेख, रूपेश कल्याने, बिल्लू नागर,
इम्तियाज शेख भल्लू, अनिल गोस्वामी, राहुल पवार, मनोज हेतावल, राजेश राठौर, अविनाश जेठवा, गोवर्धन देसाई, प्रतीक शास्त्री, पूनम चंद हरोड़े, दिग्विजय झाला, राजेश डागी, वीरेंद्र परदेसी, राजेंद्र बेदी, मनोज सागते, प्रवीण शर्मा, मुकेश शर्मा, गजेंद्र तोमर, मुन्ना सरकार, नरेश बैरागी, सुभाष वर्मा, पवन श्रीवास्तव, अपूर्व मंडल, प्रणय सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
%20(1).jpg)


%20(1).jpg)
%20(1).jpg)
.jpg)
Comments
Post a Comment