कोलकाता ऑटिज़्म कन्वेंशन में डॉ. पंकज मारू ने बताए दिव्यांगजनों के अधिकार, किया गया सम्मानित
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/नागदा। कोलकाता में आयोजित द्वितीय ऑटिज़्म कन्वेंशन में स्नेह संस्थापक एवं दिव्यांगजन अधिकारों के विशेषज्ञ डॉ. पंकज मारू ने विशेष आमंत्रित वक्ता के रूप में सहभागिता की। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 500 से अधिक अभिभावकों, थेरेपिस्ट्स, स्पेशल एजुकेटर्स एवं पुनर्वास पेशेवरों ने हिस्सा लिया।
स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चोहान ने बताया कि डॉ. मारू ने अपने विस्तृत एवं सारगर्भित व्याख्यान में बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगजनों के कानूनी अधिकारों, दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016, तथा दिव्यांगजनों हेतु आवश्यक UDID कार्ड, वैधानिक संरक्षक , स्वास्थ्य बीमा , पेंशन आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बनवाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को समय पर विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुरक्षा कवच में शामिल कराएं, जिससे बच्चों को उपचार, शिक्षा, पुनर्वास तथा सामाजिक सुरक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त हों। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से विशेष आग्रह किया कि वे बच्चों का नामांकन संबंधित योजनाओं में अवश्य कराएं ताकि किसी भी अधिकार से वंचित न रह जाएं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान और देशभर में जागरूकता फैलाने के लिए डॉ. पंकज मारू का विशेष सम्मान भी किया।
अभिभावकों और विशेषज्ञों ने डॉ. मारू के मार्गदर्शन को अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताते हुए उनके योगदान की सराहना की।




Comments
Post a Comment