सहकार भारती की महत्वपूर्ण बैठक में बड़े फैसले: महेंद्रसिंह मकवाना बने देवास जिला अध्यक्ष




भारत सागर न्यूज/देवास। सर्किट हाउस परिसर शुक्रवार को सहकारिता क्षेत्र से जुड़े दिग्गज नेताओं की उपस्थिति से गुलजार रहा। सहकार भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री धर्मेंद्र डांगी के नेतृत्व में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने एवं संगठन विस्तार को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।




बैठक में सर्वसम्मति से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक देवास के पूर्व अध्यक्ष महेंद्रसिंह मकवाना को सहकार भारती देवास जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जैसे ही नियुक्ति की घोषणा हुई, उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इसके साथ ही संगठन की नई टीम में राजेश पाराशर को महामंत्री, शारदा बोथरा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। डांगी ने कहा कि सहकारिता गांव से लेकर शहर तक आर्थिक समृद्धि का मजबूत माध्यम है और नए पदाधिकारियों से संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।




बैठक में सहकारिता क्षेत्र के कई अनुभवी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाजापुर के पूर्व अध्यक्ष शिवनारायण पाटीदार, अपेक्स बैंक के पूर्व डायरेक्टर विलास पटेल, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भारतसिंह पटलावदा, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष केसरसिंह देवगढ़, बहादुरसिंह पिलवानी, फूल सिंह चावड़ा, शिव पटेल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल, विश्वनाथ शर्मा, राजकुमार सिंह अमलाताज, नरेंद्रसिंह केलवा उपस्थित थे।

नव नियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत - 

निर्णय के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मकवाना, पाराशर और बोथरा का स्वागत किया तथा उन पर विश्वास जताया कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। नियुक्ति को लेकर पूरा संगठन उत्साह से भरा दिखाई दिया। बैठक के अंत में सहकारिता को जन-जन तक पहुंचाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन