नाबालिग छात्रा से अभद्र मैसेज भेजने वाले ऑटो चालक पर नागदा पुलिस की त्वरित कार्रवाई




भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा(9424850595)। थाना नागदा पुलिस ने महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए एक नाबालिग छात्रा से अश्लील और अभद्र संदेश भेजने वाले ऑटो चालक को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। प्रकरण अपराध क्रमांक 509/2025 धारा 79 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं धारा 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पीड़िता, जो नागदा निवासी है और वर्तमान में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है, ने बताया कि  वह प्रतिदिन जिस ऑटो से स्कूल जाती है, उसी के चालक शोएब (Auto Driver) द्वारा  से उसके घर के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप संदेश भेजे गए।




पहले "गुड मॉर्निंग" और “आप कहाँ हो” जैसे सामान्य संदेश भेजे गए, लेकिन बाद में आरोपी ने “आज शाम को मिलते हैं, मज़ा आएगा” जैसे डबल मीनिंग और अभद्र भाषा वाले संदेश भेजे, जिससे छात्रा को मानसिक पीड़ा पहुँची। पीड़िता ने यह बात अपने पिता व बड़े भाई को बताई, जिन्होंने तत्परता से थाना नागदा में रिपोर्ट दर्ज कराई।




पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और दिनांक 06.11.2025 को 35 (3) बंसका नोटिस देकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए आरोपी को उपजेल कचरोद भेज दिया गया। 




थाना प्रभारी अमृत लाल गवरी नागदा द्वारा बताया गया कि “महिला एवं बाल सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाती है ताकि समाज में गलत तत्वों को सख्त संदेश मिल सके।” नागदा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन