नागदा में पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, मार्गों एवं कस्बे का सघन अभियान
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। नागदा में आज थाना प्रभारी थाना नागदा द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, मार्गों एवं कस्बे का सघन भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया, तथा क्षेत्र में स्थापित दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी रूप से बनी रहे।
साथ ही रोड के किनारे दुकान लगाने वाले व्यापारियों को भी समझाइश दी गई कि वे सड़क पर अनावश्यक भीड़भाड़ न करें और यातायात में बाधा उत्पन्न न होने दें। थाना प्रभारी द्वारा आमजन से अनुशासन, संयम एवं यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं समझाइश दी गई।
लोगों को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है तथा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु नियमित गश्त और निगरानी जारी है। नागदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।




Comments
Post a Comment