बच्चो के संग विविध आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया चिल्ड्रन डे
भारत सागर न्यूज/देवास। एड्युनेस्ट कोचिंग क्लासेस में चिल्ड्रन डे 2025 बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों ने खेल, मनोरंजक गतिविधियों, क्रिएटिव सेशन्स और केक कटिंग व अंत मे डिनर के साथ दिनभर खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की डायरेक्टर मिसेस संध्या आनंद धूत के मार्गदर्शन में किया गया। उनका उद्देश्य बच्चों को खुशी, आत्मविश्वास और उनकी प्रतिभा को निखारने के अवसर प्रदान करना रहा। एजुनेस्ट में हमेशा की तरह इस दिन भी बच्चों के लिए प्यार, प्रोत्साहन और सुरक्षित माहौल की झलक देखने को मिली।
संस्थान बच्चों को स्मार्ट लर्निंग, क्रिएटिव एक्टिविटीज, काउंसलिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है, जिससे सीखना एक मज़ेदार और यादगार अनुभव बन जाता है।चिल्ड्रन डे सेलिब्रेशन के रंगारंग कार्यक्रम ने बच्चों को न सिर्फ खुशी दी, बल्कि जीवनभर याद रहने वाले पल भी भेंट किए।




Comments
Post a Comment