पिपली बाजार चौराहे पर बाल पथ संचलन का हुआ भावभीना स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को संघ के नन्हे-मुन्ने बाल स्वयंसेवकों का विराट पथ संचलन नगर में निकाला गया। नगर के हृदय स्थल पिपली बाजार चौराहा इस अवसर पर देशभक्ति के रंगों में सराबोर हो उठा।
यहां स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री पिपलेश्वर महादेव भक्त मंडल एवं सेवा समिति द्वारा गौरवशाली परंपरा के अनुरूप भावभीना स्वागत किया गया। भजन गायक संजय कुमार जैन ‘लख्खाजी’ ने बताया कि मंदिर परिसर से बाल स्वयंसेवकों का स्वागत “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयघोषों के साथ किया गया।
इस दौरान रंग-बिरंगे सुगंधित पुष्पों की वर्षा कर देशभक्ति का अद्भुत दृश्य निर्मित हुआ। स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने संचलन में शामिल बाल स्वयंसेवकों का अभिनंदन कर उनका उत्साहवर्धन किया।



Comments
Post a Comment