खाचरोद: नागदा रोड पर कार-ट्रैक्टर भिड़ंत, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, चालक मौके से फरार.....!

 


भारत सागर न्यूज/खाचरोद(उज्जैन)। नगर के नागदा रोड स्थित राधा कृष्ण विहार कॉलोनी के सामने शुक्रवार देर रात  को एक तेज़ रफ्तार कार और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था, कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। 




मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार देवास की ओर से आ रही थी और काफी तेज़ गति में थी। 



टक्कर के समय कार का "क्लियर बॉक्स" खुल गया, जिससे कार चालक की जान बाल-बाल बची। हादसे के चलते कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही ,




कि कार चालक को केवल मामूली चोटें आईं। उसे तुरंत खाचरोद के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी अनुसार घायल का स्वास्थ्य अब ठीक बताया जा रहा है। 




घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।



स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं और गति नियंत्रित करने के लिए ठोस उपायों की ज़रूरत है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन