वकील के घर की 1 लाख से ज्यादा की चोरी, किसान का ट्रैक्टर ही ले भागे !

हरदा - चोरिया का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा वकील के घर चोरीऔर चारुवा के किसान के ट्रैक्टर-ट्रॉली चारी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को कंट्रोल रूम में एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने दोनों ही चोरियों का खुलासा किया।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम गली नंबर-2 निवासी अधिवक्ता जगदीश वर्मा के यहां करीब 1 लाख रुपए की चोरी हुई थी। मामले में आरोपी संजय नाथ निवासी कानपुरा थाना छीपावड मुकेश भाटी निवासी मनियाखेङी और चोरी की टीवी खरीदने वाले गहाल निवासी असलम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वहीं, दूसरी वारदात छीपावड थाना क्षेत्र के ग्राम चारुवा में 18 मार्च की रात में हुई थी। आरोपी कपिल मालवीय निवासी खमलाय और रितिक जाट को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने आशापुर के जंगल से सागौन की लकड़ी चोरी करने के लिए चारुवा निवासी नितिन पिता गोविंद राय के यहां ट्रैक्टर-ट्राली चोरी किए थे। इसके बाद ट्रॉली का कलर भी आशापुर में बदला गया।आरोपियों ने आशापुर से लकड़ी रखकर आशापुर से हरसूद, नर्मदानगर, पुनासा से खातेगांव के बागड़ी मोहल्ले पहुंचे। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने की योजना बनाई।इसके बाद मामले का पर्दाफाश हो हुआ है। उन्होंने बताया कि छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चारुवा निवासी नितिन पिता गोविंद राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि 18 मार्च की रात करीब रात दो से पांच बजे के बीच लाल रंग का ट्रैक्टर एवं ट्राली चोरी होने की शिकायत की थी। 21 मार्च को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग 80 हजार रुपए में ट्रैक्टर बेच रहे हैं। इसके बाद पतासाजी करने पर पुलिस कपित मालवीय और रीतिक जाट तक पहुंची। कपिल और रितिक ने अपने साथी कन्हैया, दौलत, गप्पू और उसके दोस्त के साथ चोरी करने की वारदात कबूल की है। पुलिस ने कपिल और रितिक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार आरोपित अभी फरार हैं।बस चालक के साथ मिलकर की चोरी 20 मार्च को हरदा के गली नंबर-2 निवासी अधिवक्ता जगदीश वर्मा के यहां हुई चोरी के आरोपी में एक बस चालक है। पुलिस ने बताया कि छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कानपुरा निवासी संजय नाथ और मनियाखेड़ी निवासी मुकेश भाटी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद चार हजार रुपए में तीसरे आरोपी गहाल निवासी असलम खान को एलईडी टीवी बेची। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नकद, जेवर, एईडी टीवी सहित करीब 1 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?