बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी : अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम !



हरदा - 22 अप्रैल की शाम को बैतूल इंदौर हाइवे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार घायल हुआ। घायल युवक को जिला अस्पताल पहुचाया गया लेकिन ग्राम सोडलपुर के पास घायल युवक का दम टूट गया। रविवार की सुबह को शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया और परिजनों को  सौपा गया। पुलिस ने बताया कि सीहोर जिले कि आष्टा तहसील के गाँव मुगली का रहने वाला राकेश पिता भागीरथ नाथ अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ बैतूल जिले के गांवों में बाइक से फेरी लगाकर प्लास्टिक के आइटम बेचने का काम करता था। शनिवार शाम को फेरी लगाने के बाद अपने बीबी बच्चों से मिलने के लिए बैतूल जिले के नवेगांव से बाइक से अपने गांव जाने के लिए निकला था।इस दौरान गवासेन एवं चीरापाटला के बीच उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। राह चलते लोगो ने घायल युवक के पास से फ़ोन लेकर उसके घरवालो को सुचना दी। परिजन घटनास्थल पर पहुचे और  निजी वाहन से हरदा जिला अस्पताल में उपचार के लिए निकला। लेकिन जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम सोडलपुर के बाद खून अधिक बहने से उसने दम तोड़ दिया।शव का रविवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा कि मृतक के दो बेटे व दो छोटी बेटियां है। वहीं वह अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत से चारों मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन