टीएमयू स्टुडेंट्स ने की डोप टेस्टिंग लेबोट्री की विजिट

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के फॉरेंसिक साइंस के छात्रों ने नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोट्री-एनडीटीएल में जानीं डोपिंग कलेक्शन से लेकर परीक्षण तक की क्रियाविधि 



भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के फॉरेंसिक साइंस विभाग के छात्रों ने नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोट्री-एनडीटीएल का एजुकेशनल विजिट किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने स्पोर्ट्स में प्रयोग किए जाने वाली नशीली दवाइयों और स्टेरॉइड्स के सैंपल कलेक्शन से लेकर परीक्षण क्रियाविधि के बारे में विस्तार से जाना। एनडीटीएल में स्टुडेंट्स ने सैंपल प्रिप्रेशन, चेन ऑफ कस्टडी के संग-संग जीसीएमएस, एचपीएलसी, जीसीआईआरएमएस, एचआरएमएस, इम्यूनोएस्से इस्ट्रुमेंट और ग्रोथ हार्मोंस के परीक्षणों की कार्यप्रणाली को भी जाना। 

इस अवसर पर एनडीटीएल के निदेशक प्रो. पीएल साहू ने स्टुडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा, स्टुडेंट्स ही देश के भविष्य हैं। फॉरेंसिक के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए पूर्ण फोकस जरूरी हैं। स्टुडेंट्स ने डोपिंग, हार्मोंस, स्पोर्ट्स फॉरेंसिक आदि से जुड़े विभिन्न सवाल भी प्रो. साहू से किए। इस मौके पर फैकल्टीज़- एचओडी श्री रवि कुमार, श्री योगेश कुमार, सुश्री अंशिका श्रीवास्तव के संग-संग एमएससी फॉरेंसिक के स्टुडेंट्स- अजय प्रताप, अंजलि वर्मा, इशिका सक्सेना, सुनुबिया रहमान आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!