Posts

नागदा में पुलिस के खिलाफ रील बनाकर कानून व्यवस्था भंग करने वाले आरोपी का निकाला गया जुलूस...!

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा, 31 अगस्त 2025 ।  नागदा पुलिस ने कानून व्यवस्था भंग करने और पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर रील बनाकर भ्रामक प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक मंयुर मकवाना पिता रामजीलाल (उम्र 30 वर्ष), निवासी सुभाष मार्ग, नागदा को जनता के बीच सबक सिखाने के उद्देश्य से नगर में जुलूस के रूप में घुमाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी मंयुर मकवाना पर खुद को hero प्रस्तुत करते हुए पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक रील बनाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप है। इस मामले में उसे भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। थाना नागदा से एम.जी. रोड होते हुए कन्या शाला तक आरोपी को पुलिस द्वारा जुलूस में घुमाया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर ही समाज में कानून का डर बनाए रखा जा सकता है।  आमजन ने भी इस कदम की सराहना करते हुए प्रशासन से अपील की कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

रामाश्रय में विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न, हजारों ने कराया उपचार..

Image
- मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण के मरीज हुए चयनित, निशुल्क ऑपरेशन के लिए मक्सी भेजा भारत सागर न्यूज/देवास। सेठ जीतमल कमलाबाई अग्रवाल परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा बिलावली के समीप रामाश्रय परिसर में स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का निशुल्क आयोजन रविवार को किया गया। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न शारीरिक समस्याओं से ग्रस्त लोगों ने अपना परीक्षण व उपचार करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ट्रस्ट के संस्थापक रमेश कुमार अग्रवाल ने किया।  मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के लिए मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण के मरीज चयनित किए गए। जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। इन मरीजों के आने-जाने, रहने, खाने, दवा, रंगीन चश्मा आदि की निशुल्क व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई है। इस शिविर में डॉ. आर. के. सक्सेना - नेत्र रोग विशेषज्ञ,  डॉ. हरमीत सिंह सलूजा - बी.पी., शुगर, थायरॉइड एवं पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ. पुनीत माहेश्वरी - हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. त्रशिता राजानी - चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव - दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. इंद्रदीप अरोरा - नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ आ...

बड़नगर :- 27 अगस्त को आया धमकी भरा फोन, बड़नगर थाने में शिकायत दर्ज...!

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। उज्जैन के बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को 27 अगस्त को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में एसडीएम ने बड़नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एसडीएम के अनुसार, उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि एसडीएम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। एसडीएम ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें धमकी भरा फोन आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं, इस मामले में एसडीओ पीडब्ल्यूडी साक्षी टंटवाई ने कहा कि उन्होंने किसी को धमकी दिलवाने का काम नहीं किया है और उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जानकारी लेने के लिए थाने भी गई थीं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

महाकाल मंदिर विवाद – भक्त बोले, वीआईपी और आम श्रद्धालु दोनों को मिले समान अधिकार...!

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश को लेकर आम श्रद्धालुओं में मतभेद देखा जा रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि गर्भगृह में वीआईपी और आम लोगों के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए। अगर वीआईपी को  प्रवेश मिलता है, तो आम भक्तों को भी प्रवेश मिलना चाहिए। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने सवाल उठाया है कि महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में केवल नेताओं और रसूखदारों को ही प्रवेश क्यों मिलता है, जबकि आम भक्त बाहर ही दर्शन करने के लिए मजबूर हैं। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि गर्भगृह में सभी श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी जाए। इंदौर हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है। याचिकाकर्ता के वकील चर्चित शास्त्री ने बताया कि याचिका में मांग की गई है कि गर्भगृह में सभी को समान प्रवेश मिले, चाहे इसके लिए शुल्क निर्धारित किया जाए। भक्तों का कहना है कि या तो वीआईपी और आम श्रद्धालुओं को समान प्रवेश दिया जाए या सभी पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। साथ ही, जिन वीआईपी श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है, उनकी सूची सार्वजनिक क...

🚨गांव के युवाओं की बहादुरी: तेज बहाव में फंसे लोगों को सकुशल निकाला...

Image
🚨 पचलासी में बड़ा हादसा टला!🚨   🌊 तेज़ बहाव में कार बह गई, दो जनों की जान बची 🌊 भारत सागर न्यूज/नागदा (खाचरोद) संजय शर्मा । गुरुवार शाम से हो रही भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर है। नागदा का मां चामुंडा मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने घाट पर पुलिस बल तैनात कर दिया है और गोताखोरों को भी अलर्ट पर रखा गया है। इसी बीच पचलासी गांव चौकी की खाली के पास नाले में अचानक तेज बहाव आ गया। इसी दौरान एक अल्टो कार बह गई, जिसमें दो लोग सवार थे। गांव के युवाओं ने अदम्य साहस दिखाते हुए पानी में कूदकर दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनकी सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि कार पानी में बह गई। 🌧️ ग्रामीणों ने अपील की है कि तेज़ बहाव या बाढ़ के समय पुलिया पार न करें। 📍 पचलासी गांव का आवागमन चारों ओर से बाधित हो गया है। गांव के दोनों तरफ से नाले के ऊपर से पानी 30 अगस्त शाम 6 बजे से लगातार बह रहा है।

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की सुरक्षा के लिए नई व्यवस्था: भांग की मात्रा सीमित

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के क्षरण को रोकने के लिए मंदिर समिति ने एक नई व्यवस्था लागू की है। अब पुजारी भगवान महाकाल के शृंगार में केवल तीन किलो भांग का ही उपयोग कर सकेंगे, जबकि पहले यह मात्रा पांच से सात किलो होती थी।  इसके लिए मंदिर में एक तौल कांटा भी स्थापित किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भांग की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक न हो। महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक, प्रथम कौशिक, ने बताया कि इस नई व्यवस्था का उद्देश्य भगवान के शृंगार में भांग की मात्रा को नियंत्रित करना है।  इससे पहले, वर्ष 2017 में इस मुद्दे पर सारिका गुरु द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई थी। इस समिति ने ज्योतिर्लिंग के क्षरण को रोकने के लिए कई सुझाव दिए, जिनमें से एक महत्वपूर्ण सुझाव भांग की मात्रा को सीमित करने का था। महाकाल मंदिर में प्रतिदिन होने वाली पांच आरतियों में भांग का विशेष उपयोग किया जाता है। खासकर, तड़के चार बजे होने वाली भस्म आरती और शाम को सात बजे होने वाली संध्या आरती में भक...

देवास में एक दिवसीय बाढ़ आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन हुआ

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ---------  भारत सागर न्यूज/देवास ।   देवास में एक दिवसीय बाढ़ आपदा राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में  अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी ने कहा कि टास्क फोर्स एवं स्ट्राइक टीम के सदस्यों एवं स्थानीय गोताखोर सिविल डिफेंस वालंटियर के मध्य समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से क्षमता वृद्धि के लिए कार्यशाला के आयोजन होते रहना चाहिए।  उन्होंने कार्यशाला आयोजन के लिए  जल संसाधन विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, राजस्व, होमगार्ड, एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोर को भी शुभकामनाएं दी। कार्यशाला का शुभारंभ संभागीय सेनानी उज्जैन रोहतास पाठक एवं अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे  द्वारा किया गया।  कार्यशाला के प्रथम सत्र में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के विस्तृत प्रावधान संस्थागत व्यवस्था आपातकालीन परिचालन केंद्र के विषय में विस्तृत जानकारी संभागीय सेनानी उज्जैन रोहतास पाठक ने दी। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदा एवं बाढ़ आपदा के दौरान विभिन्न विभागों के दायित्व के संबंध में व्याख्यान लेफ...

देवास में 28 टीमों ने दिखाई वॉलीबॉल प्रतिभा, विजेताओं को किया सम्मानित

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/देवास 30 अगस्त 2025। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवास ने बताया कि मेजर ध्यानचंद के जन्म जयंती के 120 वें वर्ष में संपूर्ण देवास जिले में खेल गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।  इसके तहत श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में जिला स्तरीय इंटर स्कूल बालक / बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में 20 व बालिका वर्ग में 08 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान रणजीत कांवेंट हायर सकेंडरी स्कूल आगरोद, द्वितीय स्थान सरस्वती बाल विनय मंदिर बालगड़ देवास, तृतीय स्थान  ज्ञान सागर एकेडमी देवास ने प्राप्त किया।   बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सरस्वती बाल विनय मंदिर बालगढ़ देवास, द्वितीय स्थान सेंट एंटोनी कॉन्वेंट हायर सकेंडरी स्कूल सोनकच्छ, तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर (सीबीएसई) मुखर्जी नगर देवास ने प्राप्त किया। प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट समिर शेख रणजीत कॉन्वेट हायर सेकेंडरी स्कूल आगरोद, बेस्ट अटेकर विक्की ज्ञान सागर एकेडमी देवास, बेस्ट लिबरो आदित्य सरस्वती बाल विनय मंदिर बालगड़ देवास रहे।...

पूर्व सरपंच घनश्याम चौधरी ने थामा कांग्रेस का हाथ...

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले की हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ग्राम पंचायत गदईशा पिपलिया के पूर्व सरपंच एवं भाजपा सह मीडिया प्रभारी रहे घनश्याम चौधरी ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सभी को चौंका दिया।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी एवं वरिष्ठ नेता प्रयास गौतम की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में घनश्याम चौधरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके कांग्रेस में शामिल होने से स्थानीय राजनीति में नई हलचल मच गई है।  इस मौके पर मंसूर शेख, गौरव जोशी, गोलू हाजी, रोशन रायकवार, जाहिद पठान, हाफिज घोसी, आरिफ मेव, रियाज नागौरी, अंकित खरे सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वीकृति के 9 माह बीते, आज तक नहीं हुआ नवीन आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य शुरू

Image
- मार्च 2025 तक कार्य पूर्ण करने के हुए थे निर्देश,,,, भारत सागर न्यूज/देवास। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए देवास जिले में 20 नए आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति नवम्बर 2024 में प्रदान की गई थी। जिसमें जवाहर नगर की आंगनवाडी भी शामिल थी।  सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने आंगनबाड़ी स्वीकृति के लिए कई बार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को आवेदन प्रस्तुत किए थे। तब जाकर देवास के जवाहर नगर को एक आंगनवाडी भवन की स्वीकृति मिली थी।  स्वीकृति के लगभग 9 माह से ज्यादा बीत गए है, लेकिन नवीन आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य आज तक शुरू नही हो पाया है। अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम के माध्यम से कराया जाना है। यह कार्य निर्धारित तकनीकी मानकों, प्राथमिकताओं और डिज़ाइन के अनुसार तीन माह (मार्च 2025) तक की समय सीमा में पूरा करना तय किया गया था। निर्माण कार्य के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को राशि आहरित कर संबंधित नगरीय निकाय के ख...