नागदा में पुलिस के खिलाफ रील बनाकर कानून व्यवस्था भंग करने वाले आरोपी का निकाला गया जुलूस...!

भारत सागर न्यूज/नागदा, 31 अगस्त 2025 । नागदा पुलिस ने कानून व्यवस्था भंग करने और पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर रील बनाकर भ्रामक प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक मंयुर मकवाना पिता रामजीलाल (उम्र 30 वर्ष), निवासी सुभाष मार्ग, नागदा को जनता के बीच सबक सिखाने के उद्देश्य से नगर में जुलूस के रूप में घुमाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी मंयुर मकवाना पर खुद को hero प्रस्तुत करते हुए पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक रील बनाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप है। इस मामले में उसे भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। थाना नागदा से एम.जी. रोड होते हुए कन्या शाला तक आरोपी को पुलिस द्वारा जुलूस में घुमाया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर ही समाज में कानून का डर बनाए रखा जा सकता है। आमजन ने भी इस कदम की सराहना करते हुए प्रशासन से अपील की कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।