बड़नगर :- 27 अगस्त को आया धमकी भरा फोन, बड़नगर थाने में शिकायत दर्ज...!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। उज्जैन के बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को 27 अगस्त को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में एसडीएम ने बड़नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एसडीएम के अनुसार, उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि एसडीएम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। एसडीएम ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें धमकी भरा फोन आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
वहीं, इस मामले में एसडीओ पीडब्ल्यूडी साक्षी टंटवाई ने कहा कि उन्होंने किसी को धमकी दिलवाने का काम नहीं किया है और उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जानकारी लेने के लिए थाने भी गई थीं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
Comments
Post a Comment