स्वीकृति के 9 माह बीते, आज तक नहीं हुआ नवीन आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य शुरू

- मार्च 2025 तक कार्य पूर्ण करने के हुए थे निर्देश,,,,




भारत सागर न्यूज/देवास। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए देवास जिले में 20 नए आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति नवम्बर 2024 में प्रदान की गई थी। जिसमें जवाहर नगर की आंगनवाडी भी शामिल थी। 




सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने आंगनबाड़ी स्वीकृति के लिए कई बार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को आवेदन प्रस्तुत किए थे। तब जाकर देवास के जवाहर नगर को एक आंगनवाडी भवन की स्वीकृति मिली थी। 




स्वीकृति के लगभग 9 माह से ज्यादा बीत गए है, लेकिन नवीन आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य आज तक शुरू नही हो पाया है। अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम के माध्यम से कराया जाना है।




यह कार्य निर्धारित तकनीकी मानकों, प्राथमिकताओं और डिज़ाइन के अनुसार तीन माह (मार्च 2025) तक की समय सीमा में पूरा करना तय किया गया था। निर्माण कार्य के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को राशि आहरित कर संबंधित नगरीय निकाय के खातों में अंतरित कर दी गई है। 




भवनों के निर्माण में स्कूल परिसर को प्राथमिकता दी जाना है। लेकिन नगर निगम के संबंधित जवाबदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक आंगनवाडी भवन का कार्य शुरू नही हो पाया है। 





जबकि आंगनवाडी आज की दिनांक में किराए के भवन में चल रही है जो सुविधाजनक नही है। अग्रवाल ने जिला कलेक्टर एवं आयुक्त से मांग की है कि शीघ्र ही मामले को संज्ञान में लेते हुए जवाहर नगर में स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन का कार्य शुरू किए जाने के निर्देश दिए जाए।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन