देवास में एक दिवसीय बाढ़ आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन हुआ
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
---------
भारत सागर न्यूज/देवास । देवास में एक दिवसीय बाढ़ आपदा राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी ने कहा कि टास्क फोर्स एवं स्ट्राइक टीम के सदस्यों एवं स्थानीय गोताखोर सिविल डिफेंस वालंटियर के मध्य समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से क्षमता वृद्धि के लिए कार्यशाला के आयोजन होते रहना चाहिए।
उन्होंने कार्यशाला आयोजन के लिए जल संसाधन विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, राजस्व, होमगार्ड, एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोर को भी शुभकामनाएं दी। कार्यशाला का शुभारंभ संभागीय सेनानी उज्जैन रोहतास पाठक एवं अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे द्वारा किया गया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के विस्तृत प्रावधान संस्थागत व्यवस्था आपातकालीन परिचालन केंद्र के विषय में विस्तृत जानकारी संभागीय सेनानी उज्जैन रोहतास पाठक ने दी। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदा एवं बाढ़ आपदा के दौरान विभिन्न विभागों के दायित्व के संबंध में व्याख्यान लेफ्टिनेंट एनसीसी ऑफिसर एक्सीलेंस कॉलेज देवास संजय गडवे ने दिया।
कार्यशाला के तृतीय सत्र में बाढ़ आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी तथा पूर्व तैयारी एवं राहत बचाव कार्य के संबंध मेजिला कमांडेंट डॉमधु राजेश तिवारी ने विस्तार से प्रतिभागियों को समझाया।
कार्यशाला के चतुर्थ सत्र में प्लाटून कमांडर एसडीआरएफ रोहन रैकवार एवं प्लाटून कमांडर होमगार्ड वीणा कौशल द्वारा विपरीत परिस्थितियों में इंप्रोवाइज तकनीक से प्लास्टिक की खाली बोतल से लाइफ जैकेट, ट्यूब से लाइफ बॉय, बांस से राफ्ट बनाना आदि तरीकों से बचाव सामग्री का निर्माण करना सिखाया।
इसके अतिरिक्त कंबल की मदद से स्ट्रेचर, टू हैंड शीट, थ्री हैंड शीट, फॉर हैंड शीट बना कर घायलों को एम्बुलेंस अस्पताल तक लेकर जाने का तरीका समझाया। कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पाठ्य सामग्री के वितरण के साथ किया गया।







Comments
Post a Comment