कॉलेज में हुआ फैशन शो, छात्राएं बनी मॉडल, रैम्प वॉक कर दिया मतदान का संदेश

चुनाव आयोग ने पहली बार की पहल, महिला मतदाता जागरुकता के लिए शासकीय गर्ल्स कॉलेज में हुआ आयोजन



देवास। मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हर मॉडल का सपना होता है रैम्प पर चलना । मगर जब यही रैम्प कॉलेज में बने और फैशन शो में छात्राएं मॉडल बनकर इस पर चलें तब कैसा होगा। सुनने में अजीब लगता है लेकिन यह सच है। चुनाव आयोग ने मतदाता जागरुकता के लिए इस बार नई पहल की। महिला मतदाताओं को जागरुक करने के लिए गहँस कॉलेज में मॉडलिंग का माहौल बनाया। आमतौर पर साधारण परिधानों में क्लास में बैठने वाली छात्राएं आकर्षक परिधान पहनकर, सज-धजकर रैंप पर चली। मकसद था मतदाता जागरुकता। रैंप पर चलती छात्राएं हाथों में मतदान करने की तख्तियां लेकर चल रही थी और संदेश दे रही थी कि वोट जरुर दें। दरअसल शासकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरुकता के लिए फैशन शो आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज की 25 छात्राएं मॉडल के रुप में तैयार होकर आई और मतदाता जागरुकता का संदेश देते हुए रैम्प पर चली। चुनाव आयोग के निर्देशन में यह आयोजन किया गया ताकि महिला मतदाताओं को जागरुक किया जा सके और मतदान में महिलाओं का प्रतिशत बढ़े। छात्राओं को इसके लिए खास तौर से ट्रेनिंग दी गई। इंदौर से ट्रेनर और डिजाइनर की मदद ली। रैम्प पर किस तरह चलना, कैसे इंप्रेशन देना, कब और कैसे रुकना, पलटना, अभिवादन करना आदि बातें सिखाईगईं। जो भी छात्राएं रैम्प पर चल रही थी उनके कपड़ों पर मतदाता जागरुकता की पट्टिका लगी थी और हाथों में मतदान के नारे लिखी तख्तियां थी। एंड प्वाइंट पर आकर छात्राएं वीवीपैट मशीन में डमी वोट डालती और अंगुली का निशान दिखाकर अपील करती कि मतदान अवश्य करें। यह आपका अधिकार है। आपका वोट संग सभा ने मजबूत लोकतंत्र का आधार है। छात्राओं के साथ ही डॉक्टर, इंजीनियर, खिलाड़ी, प्रोफेसर, पंडित आदि के रुप में पुरुषों ने भी रैम्प पर वॉक कर मतदाता जागरुकता में भूमिका निभाई। प्रशासनिक अमले के साथ ही तीनों कॉलेजों का स्टाफ जीडीसी में जुटा रहा। दोपहर दो बजे शुरु हुआ फैशन शो शाम चार बजे तक चला। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजीव रंजन मीना, मास्टर ट्रेनर डॉ. अजय काले, डॉ. एसपीएस राणा. प्राचार्य कन्या महाविद्यालय डॉ. बीएस जाधव सहित छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित थे।


कलेक्टर-सीईओ ने भी किया रैम्प वॉक


कलेक्टर पांडेय ने कहा कि स्वीप अभियान में युवाओं ने समर्पण भाव से भाग लिया। उनके समर्पण भाव से दूसरे भी प्रभावित होकर मतदान करेंगे। फैशन शो कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. पांडेय एवं सीईओ जिला पंचायत मीणा एवं अन्य अतिथियों ने रैम्प वॉक किया तथा वॉक के बाद ईवीएम से मतदान करने की डमी प्रक्रिया भी कीवॉक के बाद छात्राओं ने नाटक का मंचन किया जिसमें मतदाता जागरुकता का संदेश दियाविधानसभा निर्वाचन संबंधी प्रश्न पूछे गए तथा सही जवाब देने पर उपहार भी वितरित किए गए। फैशन शो में दीक्षा कालरा एवं वंदना पलाश्या की डिजाइन का कलेक्शन मतदाता जागरुकता फैशन शो में प्रदर्शित किया गयाउनके डिजाइन प्रदर्शन पर कलेक्टर ने फैशन शो की ड्रेस डिजाइनर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय