30 मिनट की सभा के लिए 3 घंटे इंतजार


देवास । आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। चुनाव में प्रत्याशी प्रचार में किसी प्रकार की कोई कसर नही छोड़ रहा है। आज देवास में भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पंवार के समर्थन में दो आमसभाओं का आयोजन चल रहा है। जिसे भाजपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। एक सभा का समय 2.30 मिनट था जिसमें देवास भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी मौजुद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा की जानकारी सोशल मिडिया पर वायरल होने से अल्पसंख्यक वर्ग भाजपा से काफी नाराज दिख रहा था लिहाजा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आमसभा आयोजन जनता द्वारा "डैमेज कंट्रोल" के रुप में देखा जा रहा है। वही दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आमसभा का आयोजन जवाहर चैक में रखा गया था लेकिन तय समय पर न पंहुचने की वजह से आम जनता को उपस्थित नेताओं ने घंटों मनोरंजित किया। इस दौरान कभी भाषण नही दिया, ऐसे नेताओं ने भी भाषणबाजी में अपना दम दिखाया। कई नेताओं ने भारत मनोरंजित कियाइस दौरान कभी भाषण नही दिया, ऐसे नेताओं ने भी भाषणबाजी में अपना दम दिखाया। कई नेताओं ने भारत माता की जय बुलवाने का पूरा प्रयास लेकिन जनता द्वारा कोई संतुष्ट जवाब नही देने पर फटाफट अपना बिना तैयार किया गया भाषण समाप्त कर मंच पर विराजमान हो गए। भाजपा नेताओं के जुमलों ने जनता को लगातार बैा के रखा था। मंच पर से लगातार जनता को स्मृति ईरानी के आने के शब्द "कुछ देर" को हंसी में परिवर्तित कर दिया गया। वही आमसभा में महिलाओं के बाहुल्यता को देखत हुए केन्द्रीय मंत्री का परिचयस सिरीयल कभी "सास भी कभी बहु थी" की मुख्य कलाकार के नाम से दिया गया। सभी नेताओं ने लगभग एक ही भाषण दिया। मंच पर बैठे लगभग नेताओं के भाषण से बोर जनता भी त्रस्त हो गई । मिडिया गैलरी के पीछे बैठी महिलाओं ने तो बस करो अंकल कह डाला। ईरानी का तय समय 1 बजे का था लेकिन को घंटों इंतजार करना पड़ा। आखिर 3 घंटे इंतजार के स्मृति ईरानी सभा स्थल पर पंहुची। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार को काफी खरी खोटी सुनाई। कांग्रेस की पूर्व सरकारों को भी लिया आढ़े हाथों लिया। दादा और पोतों ट्रेन अभी तक नहीं आई। कांग्रेस की चार पीढ़िया अमेठी ट्रेन नही ले पाई, वहां ट्रेन तब आई जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र की सरकार आई। भोली जनता को कांग्रेस ने जोरो से और किसान भाईयों को कर्ज में ला दिया। कांग्रेस पार्टी को बांटने का काम करती है। इस दौरान स्मृति ईरानी भाजपा की प्रत्याशी को लक्ष्मी कहा और बोला कि इस को वोट दीजिए तो ही घर में लक्ष्मी आयेगी। ईस भाजपा की 4 साल की केंद्रीय सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई गई। हालांकि जनता को 30 मिनट की सभा के 3 घंटो का इंतजार करना पड़ा।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय