तस्कर के घर काले हिरण के सींग व सेही की हड्डियां मिले, अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े तार


इंदौर। वन्यप्राणियों की तस्करी को लेकर करते चोरल स्थित वन उपज नाका से गिरफ्तार वन विभाग की टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने बड़ी किया। आरोपी शिवा उर्फ शिवा बाबा पिता कार्रवाई को अंजाम दिया है। चार दिन पहले नटड़ा खर्ते निवासी ग्राम गवाड़ी जिला बड़वानी तेंदुए के नाखून और पंजे की तस्करी कर रहे और धन्नालाल पिता नवलसिंग बारकले निवासी आरोपी के घर में जंगली जानवरों के अवशेष ग्राम बिन्जरवाडा जिला खरगोन शामिल थे। मिले है। पूछताछ में उसने घर में काले हिरण के जिनसे तलाशी के दौरान उनकी थैली से तेंदुए सींग और सेही के कांटे व हड़ियां छिपाकर के चार नाखून और पैरों के दो पंजे जब्त किए रखना बताया। टीम के सदस्यों ने घर जाकर गए। कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन का वन्यप्राणियों के अंग बरामद कर किए। रिमांड मिला। अधिकारियों को पूछताछ में शिवा अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों के तार बाबा ने ओर भी वन्यप्राणियों के अंग होने की अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह से जुड़े है। इस दिशा बात कहीं। टीम ने 23 नवंबर को आरोपी के घर में जांच कर रहे है। गौरतलब है कि टाइगर ग्राम गवाड़ी (तहसील निवाली, जिला स्ट्राइक फोर्स को बीते दिनों तस्करी से जुड़ी बड़वानी) में सचिंग की। जहां से काले हिरण सूचना मिली। इसके आधार पर भोपाल-इंदौर के दो सींग, सेही के कांटे 60 नग और अन्य के अधिकारियों की टीम बनाई गई। सोमवार वन्यप्राणियों की हड्डियां बरामद हुई। को आरोपियों के तेंदुए के अंगों की तस्करी अधिकारियों के मुताबिक इन्हें तंत्र क्रिया के लिए इस्तेमाल किया जाता था। आरोपी के तार अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह से जुड़े है, क्योंकि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज  दिया।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय