महाराणा प्रताप की जयंती पर निकली विशाल शोर्य यात्रा


देवास। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (वांकानेर 1897) एवं राजपूत समाज संगठन के तत्वाधान में महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती पर भव्य शोर्य यात्रा निकाली गई। यह जानकारी देते हुए शोर्य यात्रा सयोंजक तंवरसिंह चौहान ने बताया कि देवास में भव्य शोर्य यात्रा महाराणा प्रताप के तेल चित्र को खुली जीप में रखकर निकाली गई। शोर्य यात्रा में ऊंट, घोड़े, बग्गी, सेना, बैंडबाजे शामिल थे। प्रारंभ में भोपाल चौराहा स्थित प्रताप प्रतिमा पर समाज के वरिष्ठ जनों एवं अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। शोर्य यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सयाजी द्वार पंहुची, जहां समापन किया गया। शोर्य यात्रा का नगर के सभी समाज एवं धर्म के नागरिको द्वारा जगह जगह आत्मीय स्वागत किया गया। शोर्य यात्रा में ठा. जयसिंह, ठा. तंवरसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत, भगवानसिंह चावड़ा, भारतसिंह पटलावदा, युवा प्रदेश महामंत्री पंकजसिंह राणा, पोपसिंह परिहार, महिला जिलाध्यक्ष कल्पनासिंह तंवर (रावला), अनिलराजसिंह सिकरवार, जितेन्द्रसिंह परिहार, दिलीपसिंह बिजेपुर, मलखानसिंह बारोड़ पीपल्या, जीवनसिंह सिरोज, पवनसिंह चंदाना, उमेशप्रतापसिंह गौड़, हिम्मतसिंह चावड़ा, सोदानसिंह परिहार, गुलाबसिंह सरपंच रोजड़ी, विष्वजीतसिंह चौहान, भगतसिंह मेरखेड़ी, जितेन्द्रसिंह जीवाजीपुरा, बलवीरसिंह, भीमसिंह रोजड़ी, श्रवणसिंह निजामढ़ी, सुरेन्द्रसिंह परिहार वकील, सत्यजीत चौहान, भगवानसिंह मकवाना, भारतसिंह बाडोली, देवेन्द्र गौड़, बलवीरसिंह पंवार, विजयसिंह बैस, अजयसिंह राजोदा, चन्द्रपालसिंह छोटू, सन्तोषसिंह चौहान, महिला संवरक्षक रामकन्या चौहान, कान्ती राजपूत, पुष्पा चौहान, पार्षद सुशीला तोमर, अनिता बैस, सुधा राणा सहित बड़ी संख्या में क्षत्राणियॉ भी शोर्य यात्रा में उपस्थित रही। अन्त में सभी के सहयोग एवं स्वागत सत्कार के प्रति आभार माना गया। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?