देवास में आयोजित संगीत प्रतियोगिता गूँज द वॉइस ऑफ सोल में 8 वर्षीय अंजनी सिंह ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया


देवास। रविवार को देवास के सरगम म्यूजि़क गु्रप द्वारा आरंभ हुई संगीत प्रतियोगिता गूँज द वॉइस ऑफ सोल का फाइनल राऊंड सेंट्रल इंडिया एकेडमी देवास के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।  जिसमें देवास के साथ साथ उज्जैन,भोपाल,आष्टा खरगोन,सीहोर व नागझिरी से कई बच्चों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का ऑडिशन 18 अगस्त को सम्पन्न हुआ जिसमें गायन,हारमोनियम,सिंथेसाइजऱ और गिटार के 60 बच्चों में से 20 का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ। इसमें 8 वर्षीय अंजनी ने 18 वर्ष के बच्चों के साथ प्रतियोगिता में अपनी योग्यता दिखा कर  तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंजनी ने लता जी  का  अजीब दास्तां है ये गीत गा कर  सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया एवं तृतीय  स्थान प्राप्त कर संस्था द्वारा घोषित सप्राइज़ गिफ्ट पाईप ऑर्गन व ट्राफी व प्रमाण पत्र की पुरस्कार के रूप में जीती। इस पर संस्था संचालक आशुतोष सिद्ध व अध्यक्ष दीक्षा माहेश्वरी सिद्ध ने बालिका के हुनर को खुले दिल से सराहा। निर्णायक मंडल में इंदौर से पधारे ख्यातिप्राप्त पियानो वादक एवं म्यूजिक अरेंजर व डायरेक्टर  मृणाल व्यास, देवास की सरल व्यक्तित्व की धनी संगीत पारखी, गुरू एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका संजीवनी कांत और आकाशवाणी सरोदवादक व गिटारिस्ट ललित मोदी रहे। श्री व्यास ने बच्चों को संगीत की बारीकियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया और संगीत में नियमित अभ्यास का महत्व बताया।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय