नेहरू युवा केन्द्र के श्रमदान शिविर में युवाओं ने बनाया बोरी बंधान एवं सोख्ता गड्डा


देवास। नेहरू युवा केन्द्र, देवास द्वारा तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का आयोजन सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम पटाडियाताज में किया गया। प्रधानमंत्री महोदय द्वारा जल शक्ति अभियान में युवाओं की भागीदारी संबंधी अपील पर अमल करते हुए 50 से अधिक युवाओं ने तीन दिनो तक श्रमदान किया। इस दौरान गांव के समीप बह रहे बरसाती नाले पर, जिसका पानी व्यर्थ बह जाता था, युवाओं ने बोरी बंधान बनाने का संकल्प लिया। बोरी बंधान के लिए आवश्यक सामग्री नेहरू युवा केन्द्र, देवास द्वारा उपलब्ध कराई गई। लेकिन मेहनत की ग्राम के युवाओ ने और देखते ही देखते बोरी बंधान तैयार हो गया। जहॉ पर पर्याप्त जल एकत्रित हो रहा है। जिसके बारे में ग्रामीणों का कहना है कि इस छोटे से बंधान से उनके खेतों को बहुत फायदा होगा। नेहरू युवा केन्द्र, देवास द्वारा जल स्त्रोतो की रीचार्जिंग के लिए भी युवाओं से श्रमदान के माध्यम से सोख्ता गड्डा बनाने की अपील की जा रही है। ग्राम के युवाओ ने बोरी बंधान तो बनाया ही सार्वजनिक नल के पास व्यवस्थित सोख्ता गड्डे का निर्माण भी किया। इस दौरान ग्राम में फ लदार पौधो का रोपण भी किया गया। श्रमदान शिविर के प्रतिभागियो को नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक अरविन्द श्रीधर एवं जिला पंचायत देवास जल शक्ति अभियान के परियोजना अधिकारी ब्रजेश पटेल ने भी संबोधित किया एवं जल शक्ति अभियान के युवाओं की सहभागिता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र के अनिल कुमार जैन, सोनकच्छ के स्वयंसेवक सूरज सोलंकी, देवेन्द्र राजपूत, निर्मल गुर्जर, पप्पु परमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग प्रदान किया। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय