विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर किया श्रेष्ठ प्रदर्शन, हुए पुरूस्कृत




सतपुड़ा एकेडमी में तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धाएँ सम्पन्न


देवास। सतपुड़ा एकेडमी में तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धाएँ आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से सभी खेल प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं पुरूस्कार प्राप्त किए। विद्यालयीन गतिविधियों में 4 हाउसेस क्रमश: महाराणा प्रताप हाउस, स्वामी विवेकानंद हॉउस, रानी लक्ष्मीबाई, वीर शिवाजी हाउस में विभाजित किया व प्रतियोगिता सम्पन की गई। सर्वप्रथम अतिथि नारायण सिंह चौधरी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत और रायसिंह सेंधव पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा प्रतिकात्मत मशाल जलाकर प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ किया। विद्यार्थियों ने समूह खेलो में कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विजय पताका लहराई। वही एकल प्रतियोगिताओ में केरम, चैस, जेवलिंग, निम्बू रेस, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ में भी जोहर दिखाए व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओ के संयोजन में विद्यालय निर्देशक भानुप्रताप सिंह सेंधव व प्राचार्य नरेश पंचोली, खेल शिक्षक विष्ट सर, रागिनी चौहान हाउस कोऑर्डिनेटर पूनम पांचाल, रजनी चौरसिया, हाउस इंचार्ज मुकेश पांडेय, राजेश परमार, कमलेश शर्मा, सुषमा दीवाते ने विद्यार्थियों को खेलकुद के माध्यम से शारारिक ओर बौद्धिक विकास के महत्व को बताया। साथ ही प्रतियोगिताओ के समापन अवसर पर उप प्राचार्य रविन्द्र सिंह सेंधव ने विद्यार्थियो के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाएँ जैसे दौड़, चेयर रेस, लेमन रेस, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को रायसिंह सेंधव ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। श्री सेंधव ने संबोंधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलो की भी जीवन में अति आवश्यक है। बच्चो के शारीरिक, मानसिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन हुए। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वीर शिवाजी (ग्रीन हाउस), द्वितीय स्थान पर महाराण प्रताप (रेड हाउस) और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से रानी लक्ष्मीबाई (ब्लू हाउस) ओर स्वामी विवेकानंद (ऑरेंज हॉउस) पर पुरुस्कार प्रदान किये गए। अतिथियो का आभार हाउस कोऑर्डिनेटर पूनम पांचाल ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश साँखला ने दी।






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?