"तृतीय देवी माँ चंद्रघंटा की वंदना"

 


दिव्य है ललाट जिस पे अर्धचंद्र शोभता है दस हैं भुजाएँ और स्वरूप तेजस्वी है ,
थर थर काँपते हैं दानव दलन जिनसे माता सिंहवाहिनी का रूप ही ओजस्वी है ,
वीर धीर गंभीर सौम्य और विनम्रता वाले वरदान पाता इनका हरैक तपस्वी है ,
तीसरा स्वरूप है माता चंद्रघंटा का हर शरणागत जिनका होता यशस्वी है ।।


- आरती अक्षय गोस्वामी
देवास मध्यप्रदेश 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय