भूखे को केले खिलाकर किया घर रवाना किया , पुलिस ने सख्ती के बीच दिखाई मानवता 




 

मूंदी (तरुण गुप्ता ) :- 21दिन के लाकडाउन को सफल बनाने के लिये महानगरो तथा ग्रामीण अंचल मे पुलिस सख्ती बरत रही है ! पुलिस की लाकडाउन का पालन कराते डंडे बरसाती तस्वीरे सामने आ रही है इधर खण्डवा जिले के मूंदी नगर मे पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया । अम्बेडकर वार्ड आठ मे एक अज्ञात व्यक्ति पीपल पेड के नीचे कल शाम पांच बजे से  जमीन पर लेटा हुआ है । सुबह 10बजे तक वह एक ही जगह पर पडा रहा । तब वार्ड के रहवासियो को शंका हुई । कई तरह की चर्चाये होने लगी मूंदी पुलिस को सूचना दी गई । मूंदी थाने के टीआई अंतिम पंवार अपने स्टाफ के मौके पर पहुचे । अज्ञात व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि अन्तरसिह नाम का  यह शख्स बेहद गरीब है  यहां से 15किमी दूर ग्राम जलकुआ का रहने वाला है । वह अपने परिवार का अकेला सदस्य है । घुम्मकड जिंदगी जी रहा है ।  उसने कल से भूखा होने की जानकारी दी । टीआई पंवार ने पहले उसको  पानी पिलाया पश्‍चात   फल दुकान से केले मंगवाये । अन्‍तरसिह को  केले खिलाये और उसे अपने गांव लौटने की समझाईस देकर रवाना किया । पुलिस के मानवीय रूख ने जनता के बीच देशभक्ति के साथ जनसेवा का भी संदेश दिया है

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय